अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

गोण्डा। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा संतोष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बरसड़ा पंडित पुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 171/23, 02. सुग्रीव पुत्र रामराज निवासी भैसासुर बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 172/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना परसपुर पुलिस द्वारा ज्ञानचन्द्र पुत्र राम लगन नि0 पण्डित पुरवा पसका थाना परसपुर गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 188/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा बच्चा तिवारी पुत्र सूर्य लाला तिवारी ग्राम मुण्डेरवा (पाठक पुरवा) थाना कर्नलगंज जिला गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 230/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत की गई।