श्रावस्ती, 01 मई, 2023। सू0वि0। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार को एस0एस0बी0 कैम्प नानपारा बहराइच में भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नेपाल साइड से बॉके व बर्दिया तथा इण्डिया साइड से जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, एस.एस.बी, वन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जिले में 04 मई, 2023 को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाएगी, जिसके परिप्रेक्ष्य में यह बैठक बुलायी गयी। उन्होने बैठक में मौजूद नेपाल साइड के समकक्ष अधिकारियों से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान से 48 घण्टे पूर्व भारत-नेपाल सीमा आवागमन के लिए बन्द रहेगी। इस अवधि में नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बैठक के दौरान सीमा स्तम्भों, मादक पदार्थाे व मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, सीमा पर हो रहे सड़क निर्माण, सीमा पर अन्य आवांछीय गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने, वन सम्पदा की सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक में नेपाल साइड से मौजूद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में हर संभव सहयोग दिया जायेगा। बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त दोनों देशों के अधिकारियों ने एक-दूसरे को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और फोटो सेशन में भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर इण्डिया साइड से जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश व जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्रावस्ती डी0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच पवित्र राम त्रिपाठी, कमाण्डेण्ट एसएसबी 42वीं बटालियन के तपन कुमार दास व 62वीं बटालियन सन्दीप कुमार जैती, 59वीं बटालियन कमाण्डेण्ट प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी आशुतोष, उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, उपजिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार, नायब तहसीलदार बहराइच हबीब अंसारी, नायब तहसीलदार बहराइच हर्षित कुमार पाण्डेय, डिप्टी एस0पी0 नानपारा राहुल पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी श्रावस्ती डी0एन0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बहराइच आकाश दीप बधावन, जिला आबकारी अधिकारी श्रावस्ती पी0के0 गिरी, जिला आबकारी अधिकारी बहराइच सुधांशु सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बहराइच राजू प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी श्रावस्ती शिवनाथ, जिला सूचना अधिकारी बहराइच गुलाम वारिस सिद्दीकी, सहित दोनो जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं नेपाल साइड से सी.डी.ओ. बांके विपिन आचार्य, सी0डी0ओ0 बर्दिया नारायण पाल रिसाल, एस0पी0 बांके सन्तोष सिंह राठौर व एस0पी0 बर्दिया नेपाल पुलिस सुधीर राज शाही, एस0पी0 ए0पी0एफ0 बर्दिया, डिप्टी एस0पी0 बांके लक्ष्मन सिंह थापा, डी0आई0डी0 एन0आई0डी0, एडमिन आफिसर सहित अन्य दोनों देशों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
