लट्टू के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

सविता समाज,बाल्मीकि समाज, दर्जी समाज, सिंख , कुछ सिन्धी का भी खूब मिला समर्थन , तो क्या इस बार लट्टू ही मारेगा बाजी

अतुल श्रीवास्तव
गोण्डा। प्रातः काल से ही चुनावी सरगर्मी रही तेज। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी निर्मल श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी संध्या को चुनावी समर में उतारा है, जिन्हें सत्ता पक्ष की हनक कहें या प्रशासन की तानाशाही रैली के लिए प्रातः 7:00 से मात्र 11:00 तक का ही समय दिया गया था लेकिन गोंडा जनपद की जनता ने भरपूर सहयोग व विश्वास पर खरे उतरते हुए प्रातः 6:00 बजे से ही गांधी पार्क मैदान में अपने दल बल के साथ चुनाव चिन्ह लट्टू तथा सिर में निर्मल के नाम का गमझा लेकर पहुंच गए थे और लगभग हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ निर्मल श्रीवास्तव अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या श्रीवास्तव की रैली के लिए निकल पड़े। गाजे बाजे डीजे के साथ छोटी-बड़ी वाहनों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पूरे शहर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए दिखे। वहीं चुनावी रथ पर सवार एक तरफ निर्मल श्रीवास्तव का भरपूर साथ अवध करणी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह व सूरज उपाध्याय तथा जनपद के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बृज बिहारी, सुशील, रवि प्रकाश पांडे के साथ ही जनपद के वरिष्ठ व्यापारियों भी साथ दिखे। स्वयं अपने वाहनों से अपने परिजन सहित रैली में उपस्थित रहे लोगों को देख जनता के बीच ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि चुनावी समर में शायद जीत का स्वाद लट्टू ही चखेगा। जनपद की चित्रांश कल्याण समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रगुप्त सभा, उत्तर प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ, नाई समाज, कनौजिया समाज, कसौधन सभा के मिल रहे सहयोग से जनपद में यह चर्चा जोरों पर है कि वर्तमान समय में चुनावी सभा में उतरी निर्मल श्रीवास्तव की पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद जिस तरह आम जनमानस का सहयोग समर्थन व प्यार मिल रहा है। ऐसे में अब यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में चेयरमैन की कुर्सी पर शायद लट्टू ही नाच सकता है।