जनसभा में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी को जिताने की अपील की
गोण्डा। केंद्र व प्रदेश की डबल इन्जन की सरकार फुल स्पीड से चल रही है लेकिन नगर पालिका क्षेत्र का विकास अधूरा है। इसलिए आप सभी को नगर का फुल स्पीड से विकास करने लिए ट्रिपल इन्जन की सरकार बनाना बहुत जरूरी है। जिन लोगो ने नगर के विकास का रुपया लूटा है उन्हें खुला नही छोड़ा जाएगा। भाजपा की जीत होते ही जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर की जाएगी।
श्री मौर्या ने कहा कि समाज को बांट कर जो लोग ताली बजा रहे है उनका सपना कभी पूरा नही होगा। आप लोग विरोधियों को धूल चटा दो।
नगर पालिका में जो भी योजनाएं आती है उसे लागू करने से जनता मोदी और योगी की जयकारा करने लगेगी। विरोधियों ने नगर का विकास रोक रखा था। आप लोगो के वोट में इतना ताकत है कि 75 साल से राम लला का तिरपाल हटा कर अब भब्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। धारा 370 का हटना , ट्रिपल तलाक का हटना यह सब आपके वोट की बदौलत ही सम्भव हो पाया है। श्री मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा बसपा और कांग्रेस का आपराधिक रिकार्ड रहा है, इनकी राजनीति माफियाओं, अपराधियो के सहारे चल रही है , जैसे जैसे दुर्दांत अपराधी , माफिया साफ हो रहे है वैसे वैसे इनकी राजनीति भी अंतिम साँसे गिन रही है। हमारे विकास वादी काम को देखकर ही जनता बार बार भाजपा की सरकार बना रही है। जिले के विकास में आप के विधायक और सांसद के योगदान को आप लोगो को भूलना नही चाहिए। जो भी इस जिले में काम हुआ है उसका प्रस्ताव इन्हीं जनप्रतिनिधियों द्वारा ही शासन के पास पहुचा था। नगर पालिका की भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राय चन्दानी को भारी मतों से विजयी बनाये। आपके नेता जो भी विकास का प्रस्ताव लाएंगे उसे मैं वचन देता हूँ कि उसे तुरन्त पास कर दूँगा। फिर विकास के लिए आप लोगो को परेशान होना नही पड़ेगा।
रामलीला मैदान में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को देख प्रफुल्लित प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि
राम काज किन्हें बिना मोहि कहा विश्राम। जब तक प्रदेश की सभी नगर पालिका का चुनाव जीत नही लूंगा तब तक आराम करने नही जाऊँगा। वोट कटवा से सावधान रहने की जरूरत है , अब उन्हें उनके घर का भी वोट नही मिलेगा। इस बार 23 साल का बनवास समाप्त होगा। यह मेरा पहले चरण का अंतिम प्रचार का स्थान है , इसलिए चारो तरफ कमल कमल ही दिखाई दे , सुबह से ही लाइन में लग कर भाजपा को विजयी बनाये।
राम लीला मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने वालो में गोण्डा के सांसद कीर्ति बर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या , जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप , विधायक प्रतीक भूषण सिंह , विद्या भूषण द्विवेदी , महेश नारायण तिवारी , पुष्कर मिश्रा , डॉ रंजन शर्मा , राजेश राय चन्दानी सहित कई नेता शामिल रहे। मंच का संचालन नीरज मौर्या ने एवम अध्यक्षता पूर्व विधायक तुलसी दास रायचन्दानी ने किया।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी शेष नारायण शर्मा ने बताया कि मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ,सूर्य नारायण तिवारी , संतोष सिंह , राजेश तिवारी तथा भाजपा प्रत्यासी लक्ष्मीराय चन्दानी , सोनी सिंह , विष्णु शुक्ला , आशीष त्रिपाठी , दीपक गुप्ता , सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसके पहले 12 बजे हज़ारों हज़ार बाइक रैली रघुकुल विद्या पीठ से निकल कर पूरे शहर में घूम कर जय श्री राम का नारा लगाते हुए राम लीला ग्राउंड पर पहुची ।