लालगंज, प्रतापगढ़। श्रम दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लोक प्रिय जनहित सेवा संस्थान से संयुक्त तत्वावधान में पूूरे तिलकराम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआं। शिविर में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हित तथा उनके अधिकारों पर चर्चा की गई। साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के पीएलवी अधिवक्ता निरंजनप्रकाश तिवारी ने लोगों को बताया कि सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए कई चलाया है। जिसमें मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के अधिकार तथा श्रमिकों के लाभ के लिए, शादी अनुदान, मातृ हित लाभ, पेंशन योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, श्रमिक शिशु कल्याण आदि कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश विश्वकर्मा ने बताया कि यदि उन्हें कोई दिक्कत, परेशानी, मजदूरी या योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ सहायता के लिए तत्पर है। इसके साथ ही मजदूरों को पैरालीगल वालंटियर की सहायता के साथ-साथ निश्शुल्क विधिक सहायता जरिये प्राधिकरण प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मीना गौतम, विन्दु शर्मा, किशुना, अनिल, विनोद, शंकर, लल्लन, शर्मा, गुड्डू, लाल बिहारी आदि रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal