लालगंज, प्रतापगढ़। जिले से शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी को विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन एवं जांच समिति का सभापति बनाए जाने पर यहां लोगों मे प्रसन्नता का माहौल दिखा। लालगंज नगर पंचायत के सांगीपुर वार्ड निवासी उमेश द्विवेदी दूसरी बार शिक्षक विधायक निर्वाचित हुए हैं। बीजेपी एमएलसी उमेश को पहली मई को विधान परिषद की इस महत्वपूर्ण कमेटी के सदस्य बनाए जाने की जानकारी होने पर उनके वार्ड समेत लालगंज क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया। एमएलसी उमेश द्विवेदी का कद बढ़ने से उनके समर्थकों को भी जगह जगह एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियों को साझा करते दिखे। वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लाल कृष्ण प्रताप सिंह, शिक्षक नेता अभिमन्यु सिंह, शिक्षक नेता प्रभाकर द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे आदि ने उमेश द्विवेदी के विधान परिषद की कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने को जिले के लिए शानदार उपलब्धि कहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal