काशी के तर्ज पर हुई गंगा आरती,श्रद्धालु भाव विभोर

बदलता स्वरूप गोन्डा। शहर के शारदा मैरिज लान में चल रहे पंचवटी श्री सीताराम आश्रम शाखा गोंडा के तत्त्वाधान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिन शिव जी के द्वादश ज्योतिर्लिंगों का वर्णन किया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों का वर्णन कथावाचक रविशंकर महाराज “गुरु भाई” ने कथा श्रवण कराने के दौरान किया। उन्होंने बताया कि भगवान का नाम मात्र लेने से ही अनेक शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। भगवान का भजन कीर्तन करना भी उतना ही आवश्यक है जितना कि हम और कार्य बड़े ही लगन से करते हैं। शिव महापुराण के छठवें दिन अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा में पहुंचकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग सभी शिव की भक्ति में मस्त होकर झूमते दिखाई दिए। पंचवटी आश्रम शाखा गोंडा द्वारा संचालित संस्कार शाला के नन्हें मुन्हें बच्चों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ की प्रस्तुति की। काशी के तर्ज़ पर गंगा आरती की प्रस्तुति ने भक्तों का मन मोहा। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य यजमान आरती -संतोष सोनी, आयोजन समिति के मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा,अमित सोनी,रवि सोनी, आयूष सोनी,शिव शंकर सोनी,दीपक मराठा, अंबिका गुप्ता, सत्यम, दीपेंद्र मिश्रा , सूर्य प्रकाश सोनी समेत अन्य समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।