बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा श्रावण मास में श्रद्धालु व कांवड़ियों की भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सुगम यात्रा के लिए जनपद गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान रूट डायवर्जन प्वाईंट दर्जी कुआं, नवाबगंज, मनकापुर रोड पर लगे पुलिस बलों को चेक किया गया तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने व सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही साथ समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में श्रद्धालु व कांवड़ियों के आने जाने वाले मार्गों व रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करने, हाइवे व अन्य लिंक रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal