बदलता स्वरूप गोंडा। चरक हार्ट इंस्टीट्यूट एवं नीमा एसोसिएशन गोंडा के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लिनिक लखनऊ रोड गोंडा में किया गया। शिविर में 150 मरीजो को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श के साथ-साथ ईसीजी एवं ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क कराई गई। मुख्य अतिथि के रूप में आए देवीपाटन मंडल के अपर आयुक्त राम प्रकाश ने अपने संबोधन में चरक हॉस्पिटल से आए डॉ पंकज श्रीवास्तव एवं पूरी टीम तथा नीमा एसोसिएशन गोंडा की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्होंने जरूरत मंद लोगों के लिए शिविर लगाया, जो सराहनीय कार्य है। आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं, इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ-साथ आम जन में रोगों के प्रति जागरूकता का अभाव है। अगर सही समय पर व्यक्ति का उपचार हो जाए तो उस व्यक्ति को किसी भी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। चरक हॉस्पिटल लखनऊ से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए कम से कम 45 मिनट व्यायाम एवं मॉर्निंग वॉक करना चाहिए। खाने में नमक व तेल का सेवन कम करें। घी, मक्खन, तले हुए पदार्थ, मांस का सेवन बहुत ही सीमित मात्रा में करें एवं वसायुक्त मसालेदार व्यंजन से बचना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि आज हमारे देश में मधुमेह व हृदय रोग की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। यह बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है, इसीलिए ऐसे नि:शुल्क शिविर लगा कर लोगों को इन बीमारीयो से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। डॉ आरिफ खान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी लोगों को ध्यान रखना चाहिए। शिविर में नीमा के जनरल सेक्रेटरी डॉ महमूद आलम ने श्वांस व मधुमेह रोग का रिश्ता मानसिक परेशानियों से कैसे जुड़ता है, इसका बोधन आमजनों से किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव एवं प्रदीप सिंह ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में आए अतिथियों का मिनी चैरिटेबल क्लिनिक के संचालक संजय जयसवाल, अभिषेक जायसवाल छोटू, अमन जायसवाल, रजत जायसवाल, पंकज सिन्हा, एडवोकेट वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्याम जायसवाल ने स्वागत किया।समारोह का संचालन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर ओंकार पाठक, कोषाध्यक्ष के एल भारद्वाज एडवोकेट, प्रो एस बी सिंह, केबी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, कसीम सिद्दीकी, डॉक्टर आर डी त्रिपाठी, डॉ आकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर परवेज आलम, डा मसूद सिद्दीकी, डॉक्टर मेराज, डॉक्टर जावेद, डॉ रवि पांडे, डॉ अमित गुप्ता, नीलम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। मैक्स प्लस डायग्नोस्टिक के स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच की गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal