आरोपी के खिलाफ छेडछाड का मुकदमा

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीडिता के साथ छेडछाड व गालीगलौज को लेकर गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। लालगंज के केदौरा निवासी सतीश कुमार की पीडिता पुत्री ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि सत्ताईस अप्रैल को दिन में वह शौच को गयी थी। आरोपी गांव के ओमप्रकाश के पुत्र संजय पटेल ने उसके साथ छेडछाड करते हुए जातिसूचक गाली दी। पीडिता के शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चला गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी संजय के खिलाफ दलित उत्पीड़न तथा छेडछाड समेत गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।