गोन्डा। बड़गांव स्थित शारदा मैरिज लाइन में चल रहे सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं शिव महापुराण कथा के चौथे दिन में कथावाचक रविशंकर महाराज ने भक्तों को भगवान गणेश के जन्म की कथा श्रवण कराई। कथा श्रवण करने के दौरान पूरा पंडाल शिव भक्ति में लीन रहा। चारों तरफ हर हर महादेव, घर घर महादेव के नारे गुंजायमान रहे। महापुराण के चौथे दिन धूमधाम से गणेश जन्म का उत्सव मनाया गया। गणेश जी की झांकी व नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई। डांडिया नृत्य की प्रस्तुति भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शिवा शुक्ला व राघव अपनी म्यूजिकल टीम के साथ भजनों की गंगा की निर्मल धारा प्रवाह करते रहे। शिव भजन व गणेश भजन सुनकर पंडाल में मौजूद भक्त भाव विभोर होकर झूमने लगे। गणेश जन्म उत्सव के दौरान मुख्य यजमान संतोष सोनी व आरती सोनी ने गणेश जी का आशिर्वाद प्राप्त कर सुख समृद्धि के लिए मनोकामना मांगी। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा की अध्यक्षता में किया गया है। कार्यक्रम में दीपक मराठा, अमित सोनी,रवि सोनी,दीपेंद्र मिश्रा, शिव शंकर सोनी, राम शंकर कसौंधन, रमेश गुप्ता,समेत अन्य मौजूद रहे।
