गोण्डा। नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के प्रत्याशियों में कमल फूल पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी की पुत्रवधू लक्ष्मी रायचंदानी ने घर-घर जाकर मांगे वोट। वही पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोंडा की स्वर्गीय कमरुद्दीन की पुत्री ने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राशिद ने भी खूब लगाया जोर और अपने समर्थकों के साथ अपने पक्ष में वोट करने की लोगों से की अपील। जबकि भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने पर नाराज निर्मल श्रीवास्तव की पत्नी संध्या श्रीवास्तव चुनावी मैदान में उतरी हैं, जो चुनाव चिन्ह लट्टू पर चुनाव लड़ रहे निर्मल श्रीवास्तव के समर्थकों ने गली मोहल्ले चौराहे पान की दुकानों पर जा जाकर चुनाव चिन्ह लट्टू के पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही साथ निर्मल श्रीवास्तव के समर्थकों ने अपने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि यदि आपका मत प्राप्त होता है और आपका प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होता है, तो वह आप ही होंगे। आपको नगर पालिका परिषद से उपलब्ध होने वाली सारी सुविधाओं को अवश्य ही उपलब्ध कराए जाएगा तथा हर समय आपका यह नेता आपके जरूरत पर मौजूद होगा। अब देखना यह है कि कि साइकिल दौड़ेगी या खिलेगा कमल या नाचेगा लट्टू । नगर पालिका परिषद गोंडा के अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा यह तो आने वाले 13 मई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
