गोण्डा। थाना छपिया पुलिस द्वारा झिनकु पुत्र पासु निवासी वासुदेवपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 124/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना परसपुर पुलिस द्वारा अमित पुत्र ओम प्रकाश ग्राम जबदा चरसडी थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 192/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा राजू सोनकर पुत्र रामकृपाल सोनकर निवासी मरीकबन मौजा सीहागांव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 136/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।