वार्ड नंबर 55 मणिराम दास छावनी प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान

अयोध्या मणिराम दास छावनी वार्ड संख्या 55 से पार्षद पद प्रत्याशी श्रीमती सुमन पांडेय पत्नी अजय पांडेय चुनाव चिन्ह गमला के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं जनता के भरपूर समर्थन से उत्साहित श्रीमती सुमन पांडेय पत्नी अजय पांडेय ने मणिराम दास छावनी वार्ड वासियों का इस स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया है। और उन्होंने वादा किया है कि वह मणिराम दास छावनी वार्ड के निवासियों के हर सुख दुख में 24 घंटे उनके साथ खड़ी रहेंगी तथा वार्ड के विकास के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा उसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी ।जनता से उन्होंने अपील की है कि वह वार्ड में जो भी सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी व अपने वार्ड के विकास के लिए हर उस योजना को अपने वार्ड में लाने का व वार्ड के विकास का काम करेंगी। जनसभा के दौरान श्रीमती सुमन पांडेय ने बताया कि मेरा जनता से वादा है कि वार्ड के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने पाएगी इस मौके पर विभिन्न साधु संत और गृहस्थ आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।