अयोध्या। भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने आज अयोध्या महानगर क्षेत्र के नंदापुर, चतुर पांडेय का पुरवा, डड़वा (जनौरा) में और पंडित दीन दयाल नगर वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रचार प्रसार शुरू करके लोगों से ईवीएम पर शंख का बटन दबाकर शंखनाद करके अनीता शरद पाठक बाबा को अयोध्या महापौर चुनाव में विजय बनाने की अपील किया। जनसंपर्क के साथ साथ लोगों की समस्याओं को सुना गया। इन वार्डों में लोगो को अच्छी सड़कें और और संपूर्ण जलनिकासी की व्यस्था देने का वादा भी किया। साथ ही चुनाव चिन्ह शंख से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक के पक्ष में वितरित किया पत्रक। पत्रक के माध्यम से बताया कि जलभराव मुक्त अयोध्या , हाउस टैक्स माफ, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण , आधुनिक बारातघर , गौशाला में सुधार जैसे 25 मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं अनीता शरद पाठक बाबा। सभी लोगों से ई.वी.एम. पर शंख का बटन दबाकर शंख नाद करने की अपील किया। शंख चुनाव पर बटन दबाकर अयोध्या से निर्दलीय महापौर के प्रत्याशी अनीता पाठक को चुने। जनसंपर्क अभियान में यश पाठक बाबा, शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव आकाश यादव ललित शर्मा, अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी,दीपू यादव, पारस नाथ यादव , धर्मराज यादव , दीना नाथ यादव ,चंद्रिका तिवारी , श्याम जी भारती , शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत यादव आदि समर्थक लोग रहे मौजूद।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal