बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के तमाम नगरों को ‘स्मार्ट और सुरक्षित’ बनाने के लिए नगर निकायों में ‘अच्छे लोगों’ का चुना जाना जरूरी है। उन्होने जनपद के नगरपालिका बस्ती तथा 9 नगरपंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का मंच पर बुलाकर जनता से परिचय कराया तथा लोगों से उन्हें जिताने की अपील किया। मुख्यमंत्री ने नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे शहर ‘सेफ सिटी’ बन सकें, ‘स्मार्ट सिटी’ और ‘नॉलेज सिटी’ बन सकें, इसके लिए नगर निकायों में भी अच्छे लोगों का निर्वाचित होना आवश्यक है। इन निकायों में पूर्ण बहुमत से ‘डबल इंजन’ की सरकार के साथ तीसरा इंजन भी जुड़ेगा जो विकास को दोगुना नहीं, बल्कि तीन गुना और पांच गुना आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, ”विकास के लिए कभी पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। अब किसी व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने का कोई भी दुस्साहस नहीं करेगा, इसलिए नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।” उन्होने कहा कि पिछले छः वर्षो मं बस्ती में मुण्डेरवा चीनी मिल, महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, सड़को एवं पुलों का निर्माण व्यापक पैमाने पर कराया गया है। उन्होने कहा कि बस्ती में 5 नई नगरपंचायतों का सृजन किया गया है तथा हर्रैया एंव बभनान नगरपंचायत का विस्तार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, नये विद्युत कनेक्शन, पेंशन योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि ”हमने विकास को खांचों में बांटकर नहीं देखा। हमने गरीब कल्याण की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंचाया है। ऐसा करने से पहले हमने उसकी जाति और मजहब नहीं देखा। अगर वह प्रदेश का नागरिक है तो उसे शासन की योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए। आज किसी गुंडे के हाथ में तमंचा नहीं है। आज युवाओं के हाथ में टैबलेट है। राज्य सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को टैबलेट दे रही है। अब तक 20 लाख युवाओं को (यह) दिया जा चुका है, बाकी के लिए 3600 करोड़ रूपया बजट में प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया, ”पहले हमारे नगरों में कूड़े का ढेर लगता था, मगर आज नगरीय व्यवस्था स्वच्छ और सुंदर दिखाई देती है। जल निकासी के लिए आरसीसी के नाले बनाये जा रहे हैं। सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। एलईडी स्ट्रीट लाइट चमकती है, लगता है कि अब नगर कूड़े के ढेर नहीं, बल्कि स्मार्ट सिटी हैं। नगरीय क्षेत्रों में शोहदों का आतंक नहीं, बल्कि अब ये ‘सेफ सिटी’ बनने की ओर अग्रसर हैं। जनसभा को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, संजय प्रताप जायसवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष विजयसेन ने भी सम्बोधित किया। मंच का संचालन अनूप खरे ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिला प्रभारी अशोक सिंह, प्रत्याशी श्रीमती सीमा खरे, पूर्व अध्यक्ष पवन कसौधन, सत्येन्द्र नाथ भोलू, सभी प्रत्याशीगण उपस्थित रहें।
हेलीपैड पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र तथा जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal