राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष बनाए गए प्रमोद पांडे

बदलता स्वरूप गोंडा।जनपद गोंडा में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद पांडे को चुना गया। पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा द्वारा फूल माला, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया तथा उपस्थित सभी पत्रकारों से संगठन को मजबूत करने की अपील की। बैठक में उपस्थित रहे देवीपाटन मंडल के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि देवीपाटन मंडल के सभी चारों जिले गोंडा, बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती में शीघ्र ही संगठन का विस्तार करते हुए संगठन में मजबूती लाई जाएगी। देवीपाटन मंडल सचिव महेश गोस्वामी ने संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि संगठन के किसी भी पत्रकार को कोई समस्या हो उसके लिए हम सभी सदैव तत्पर है और एकजुट होकर पीड़ित पत्रकार की समस्याओं का निवारण किया जायेगा।