लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर में संजीवनी हॉस्पिटल के उद्घाटन के उपरांत चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारियों सहित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य आतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता ने अमेठी जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक व जनपद प्रतापगढ़ के पूर्व सीएमएस डॉ.विनोद सिंह, केजीएमयू लखनऊ के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. ए0 सिंह, डॉ. के. एस. शुक्ल, डॉ. अरुण सिंह चौहान, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. सतेंद्र सिंह, सर्वोदय पीजी कालेज सलोन के प्रोफेसर सर्वेश मिश्र, देवेंद्र तिवारी, रामदेव गुप्ता को धार्मिक पुस्तकें, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर समान्नित किया।सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सांगीपुर बाजार में संजीवनी हॉस्पिटल का उद्घाटन सांसद संगम लाल गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया। सांगीपुर में खोले गए संजीवनी हॉस्पिटल में पहले दिन काफी संख्या में मरीजों ने लाभ लिया। डाक्टर प्रणव कुमार मिश्र और डॉ. विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि उद्घाटन के बाद सैकडों मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाई दी गई। डॉ. प्रणव कुमार मिश्र ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इसलिए हमने इसे चुना ताकि इलाकाई आम जनमानस को बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए गरीबों की मदद और सेवा कर सके। सांसद ने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर भारतीय चिकित्सकों ने अपना कर्तव्य निभाकर देश सेवाकर जो मिसाल कायम की थी उसकी पूरे विश्व ने सराहना की थी। इसके बाद सांसद संगम लाल गुप्ता ने नव निर्मित संजीवनी हॉस्पिटल के भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। अमित तिवारी, मिंटू सोनी आदि ने बताया कि संजीवनी हॉस्पिटल में मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग रूम और डाक्टरों द्वारा मरीजों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है और उन्हें दवाइयां भी दी जा रही है।संजीवनी हॉस्पिटल में मरीजों की जांच के लिए डाक्टर समेत आठ- दस लोगों का स्टाफ है। हॉस्पिटल में दवाइयों और प्राथमिक जांच की पूरी सुविधा उपलब्ध की गई है।कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर प्रणव कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान अभिषेक मिश्र, महंत उमापति दास, पप्पू प्रधान, ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, सुजीत तिवारी, सुधीर तिवारी, संजीत तिवारी, विवेक उपाध्याय, प्रदीप मिश्र आदि सैकडों लोग मौके पर मौजूद रहे।
