जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ’’वंदन योजना’’ के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार जनपद के नगरीय क्षेत्रों में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास हेतु ’’वंदन योजना’’ से सम्बन्धित प्रस्ताव/आगणन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत 02 स्थानों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव/आगणन तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। जिससे जनपद की सांस्कृतिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का विकास किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि चयनित स्थल से सम्बन्धित नगरीय निकाय द्वारा नियमानुसार डीपीआर तैयार कराकर प्रस्तुत किया जाए।
उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य जनपद के नगरीय क्षेत्रों में अवस्थित सांस्कृतिक, धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं/आगन्तुकों को मूलभूत अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्रा, सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।