गोण्डा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जनपद गोण्डा में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने किसी अधिकृत व्यक्ति को मतदान के पश्चात शील्ड मतपेटिकाएं घोषित स्ट्रांग रूम में रखे जाने के पश्चात स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु रखना चाहते हैं, तो अपने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर / निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर स्ट्रांग रूम से बाहर 100 मीटर की दूरी पर खाली स्थान पर रहकर निगरानी कर सकते हैं।