आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ किशोरी के अपहरण को लेकर केस दर्ज किया है। ठाकुर राम का पुरवा ढिगवस निवासी राजकुमार मिश्र की पत्नी मंजू मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती चार अप्रैल को बगल के गांव कल्यानपुर ढिगवस निवासी विजय कुमार का पुत्र रोहन उपाध्याय उसकी सोलह वर्षीया पुत्री भावना को अपहृत कर लिया। पीडिता ने बेटी के साथ अनहोनी की भी आशंका जतायी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहन के खिलाफ गुरूवार की रात केस दर्ज किया है।