लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर को बंधक बनाकर सरसठ हजार रूपये हडपने के केस में दो आरोपियों को दबोचकर जेल भेज दिया। लालगंज सीएचसी मे तैनात डा. रामराज की तहरीर पर पुलिस ने लालगंज के इटौरी निवासी संदीप दुबे तथा अझारा वार्ड निवासी नितिन मिश्र के खिलाफ पुलिस ने गुरूवार को गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गयी। दरोगा अनीस यादव मयफोर्स के साथ चुनावी गश्त से लौट रहे थे कि गुरूवार की रात करीब दस बजे नगर के संगम चौराहे से दोनों आरोपियो को दबोचने मे पुलिस को सफलता मिल गयी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी संदीप व नितिन को जेल भेज दिया। चिकित्सक के साथ रंगदारी की घटना को लेकर मेडिकल सेक्टर मे काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया था। डाक्टरों ने प्रशासन से मिलकर कार्रवाई न होने पर सामूहिक इस्तीफे की भी चेतावनी दी थी। इस बीच मामला एसपी तक पहुंच गया। एसपी ने घटना को लेकर सीओ से नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को जमकर कर्रा किया। वही रंगदारी की अस्पताल परिसर मे घटी घटना को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों मे अभी भी भय का माहौल बना हुआ है। सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि आरोपी जेल भेजे गये हैं। ट्रामा सेंटर और सीएचसी परिसर मे सुरक्षा के और कड़े प्रबन्ध किये जाएंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal