योग ओलंपियाड में गोंडा के बच्चे करेंगे प्रतिभाग

गोण्डा। योग बच्चों के सकारात्मक शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए वरदान है। अब योग सिर्फ स्वास्थ्य और अध्यात्म तक ही सीमित नहीं वरन करियर के उद्देश्य से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो चुका है।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ में चल रहे। योग ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023 में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के आठ बच्चे प्रतिभाग करेंगे । यह सभी योग प्रतियोगी छात्र योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी,अनिल भट्ट,और आशीष गुप्ता की देखरेख में प्रशिक्षित किये गये हैंl
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया जिले से जूनियर वर्ग में उमंग द्विवेदी ,अभिनव पांडे, दिव्यांश दूबे, सोभित रावत, दिव्यांशी तनरेजा प्रतिभाग करेंगे।
सीनियर वर्ग में उमंग द्विवेदी ,अभिनव पांडे, दिव्यांश दूबे, सोभित रावत,दिव्यांशी तनरेजा, गिरीश तिवारी, सौम्या सिंह, सुप्रिया तिवारी, प्रतिभाग करेंगे l योगाचार्य ने बताया कि आज योग भारत तक ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में व्याप्त हैI ऐसे में योग करके स्वास्थ्य और अध्यात्म के उद्देश्य के साथ ही साथ कैरियर बनाने तक में योग आगे आ रहा। ऐसे में खेलो इंडिया, ओलंपिक, ओलम्पियाड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कर बच्चे योग के क्षेत्र में अपने जिले और देश का नाम रोशन कर रहे हैं l योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी स्कूल की प्रधानाचार्य एच मोलोय और पी टी आई पीयूष पटेल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर छात्रों को शुभकामनाएं दी।