कुंडा में मिला नरकंकाल, सकते में पुलिस

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को डीएनए जांच की किया संस्तुति, अनहोनी को लेकर चर्चा का माहौल गर्म

कुंडा प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कुंडा में मानव नरकंकाल मिलने से जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बरामद नरकंकाल में मानव सिर की पहचान होने से पुलिस के माथे पर खासा बल पड़ा दिख रहा है। वहीं इलाके में मानव नरकंकाल की बरामदगी की सूचना फैलते ही हड़कंप का माहौल देखा गया।
कुंडा कोतवाली के रजनपुर गांव में कूडाघर के पास शुक्रवार की रात एक मानव नरकंकाल को देखते ही ग्रामीणों को सांप सूंघ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नरकंकाल की बरामदगी की जानकारी पुलिस को हुई तो उसके पैरों तले भी जमीन खिसक गयी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच पडताल में माथा खपाने लगी। पुलिस को नरकंकाल के बगल ही मिला एक टैकसूट किसी बड़ी अनहोनी की भी आहट दे गया है। सीओ कुंडा अजीत कुमार सिंह और कोतवाल उदयवीर सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने नरकंकाल के सिर को कब्जे में ले लिया। पुलिस बरामद नरकंकाल की फोरेंसिक टीम से डीएनए जांच का भी अनुरोध कर चुकी है। वहीं कुंडा पुलिस की सूचना पर आसपास के थानों को भी हाल ही में किसी व्यक्ति गुमशुदगी के बावत छानबीन करने को कहा गया है। कुंडा क्षेत्र में नरकंकाल की बरामदगी को लेकर लोग किसी गम्भीर अपराध की भी कयास लगाते देखे गए। सीओ कुंडा अजीत का कहना है कि नरकंकाल का बरामद सिर काफी क्षत विक्षत है। ऐसी स्थिति में फोरेंसिक टीम की जांच के आधार पर पुलिस आगे बढ़ सकेगी।