गोण्डा। थाना छपिया पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम ईटेला रास्ते से अवैध रुप से लकड़ी काटने व व्यापार करने का आरोपी अभियुक्त अतीक अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से कटी हुई सागौन की 10 बोटा लकड़ी व डी0सी0एम0 वाहन न0- UP78FN6727 को बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना छपिया में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।