अयोध्या भाजपा के पिछड़ा मोर्चा द्वारा आयोजित स्वर्णकार महासभा सम्मेलन ताराजी रिजॉर्ट देवकाली पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हाटा से विधायक मोहन वर्मा स्वर्णकार विशिष्ट अतिथि नगर विधायक वेद गुप्ता जिला अध्यक्ष संजीव सिंह पिछड़ा मोर्चा संयोजक वासुदेव मोरिया महानगर अध्यक्ष विजेंद्र जयसवाल स्वर्णकार समाज के जिला संयोजक राम जी सोनी दर्शन नगर के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के जिला प्रभारी शैलेंद्र सोनी रामू ने संगठन की अयोध्या इकाई से पूर्ण सहयोग से श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी को विजई बनाकर अयोध्या महापौर के हाथों को मजबूत करने की सभी लोगों ने इच्छा जाहिर की और आगे भी राजनीतिक हिस्सेदारी स्वर्णकार समाज की बनी रहे यह मांग की गई l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal