बदलता स्वरूप गोण्डा। कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गोंडा बलरामपुर की जिला कमेटी की बैठक जिला मुख्यालय पर स्थित मयूर गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड अमित शुक्ला ने की। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य केंद्र से आए पर्यवेक्षक कामरेड बाबूराम यादव ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की जन विरोधी नीतियों से आम जनमानस ट्रस्ट है सरकार पूंजी पतियों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए किसान मजदूर सहित आम आदमी के हितों की अनदेखी कर रही है जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडे ने कहा कि 9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सरकार की कॉर्पोरेट ट्रस्ट नीतियों के खिलाफ कॉर्पोरेट भारत छोड़ो एवं निजीकरण वाली आर्थिक नीतियों तथा अघोषित बिजली कटौती आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन व बायोमेट्रिक में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा राशन कार्ड धारकों के केवाईसी में हो रही परेशानियों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कमेटी की बैठक में सितंबर माह के अंत तक ब्रांचो का सम्मेलन तथा तीन अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कामरेड रामकृपाल, मोहर्रम अली, अमित शुक्ला एक सिंह, केपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
