बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना खोड़ारे क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना खोड़ारे में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी द्वारा उनकी नातिन को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना खोडारे में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । आरोपी अभियुक्त विपिन सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम बघौली खरहीभारी थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा आज चम्पानगर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
