सिद्धनाथ महादेव अलग अलग रूपों में दे रहे दर्शन-रवि गिरी

बहराइच। सावन के महीने में पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ महादेव का प्रत्येक सोमवार को अलग अलग श्रृंगार भव्य तरीके से हो रहा है। वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी के अनुसार बाबा के दरबार में शिवभक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए जरूरी इंतजाम किया गया है। सावन महीने में भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव के भक्तों को दिव्य दर्शन मिल रहा है।मुख्यतौर पर सोमवार को उनका स्वरुप देखते ही बनता है।इसके लिए नागा बाबा ह्रदेश गिरी व नागा बाबा उमाकांत गिरी ने बताया कि सभी जरूरी तैयारियां भोर में ही पूरी कर ली जाती है।भगवान श्री सिद्धनाथ नाथ महादेव प्रत्येक सोमवार को अपने अलग अलग रूपों में भक्त जनों को अलौकिक दर्शन दे रहे हैं।इस क्रम में आज बाबा के परम आशीष प्राप्त भक्त व वरिष्ठ समाज सेवी व्यापारी नेता आनन्द अग्रवाल द्वारा भव्य श्रृंगार होगा। यह श्रृंगार प्रत्येक दिवस के अतिरिक्त सोमवार को मुख्य श्रृंगार चलता रहेगा। बाबा किशोर गिरी के मुताबिक इस बार सावन महीने में पांच सोमवार को भक्त जन दूर दूर से भोर में बाबा का पूजन अर्चन करने के लिए कतारबद्ध हो जाते हैं।