बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने फतेहपुर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का जोरदार स्वागत करते हुए उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, फिर भी यदि कोई समस्या आए तो आप लोगों के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला है निःसंकोच होकर समस्याओं को अवगत करा सकते हैं। इस अवसर पर जिला कमेटी के अध्यक्ष अभिनव यादव, जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी, जिला उपाध्यक्ष अमित सोनी, बब्लू सोनी, अभय गुप्ता, विनोद गौतम, रवि तिवारी, जिला युवा अध्यक्ष इमरान खान, हार्दिक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal