अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर के नेतृत्व में तेज नारायण पांडे पवन मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू पूर्व विधायक दादा जय शंकर पांडे महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, राम अचल यादव मोहम्मद हलीम पप्पू पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेताओं के साथ अटल नगर से पार्टी प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला तिवारी अशफाक उल्ला खा से अखिलेश पांडे के वार्ड में प्रत्येक दरवाजे पर जनसंपर्क करते हुए कबीर नगर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी मनीष सक्सेना, अवधपुरी से श्रीमती राजेश्वरी पाठक, महात्मा गांधी से श्रीमती संगीता यादव, दशरथ कुंड से श्रीमती ज्ञानमती यादव पंडित दीनदयाल से कौशल यादव, अवैध नाथ वार्ड से सुनील पासी, मंगल पांडे से अजय चौरसिया, अग्रसेन नगर से श्रीमती शाह नूर बानो पत्नी नौशाद राईन के लिए क्षेत्रवासियों के साथ जनसंपर्क करते हुए उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं सभी क्षेत्र के चौपालों को संबोधित कर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू व वार्ड के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र की कारण व्यापारी और मध्यम वर्ग परेशान है अयोध्या का जो व्यापारी कई पुस्तो से अपनी दुकान चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था दुकानों के टूट जाने से आज भुखमरी की कगार पर है और इसका जवाब इस नगर निगम के चुनाव में यही अयोध्या के व्यापारी मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू व सभी वार्डों के पार्टी के पार्षद को जीताकर नगर निगम में भेजने का काम करेंगे डॉ आशीष पांडे दीपू ने कहां समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसमें की व्यापारी नौजवान गरीब मजदूर एवं सभी वर्गों को बराबर सम्मान मिलता है इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, अखिलेश पांडे, सूर्यभान यादव, राजेश, टेनी सिंह, इसहाक खान, गजराज मिश्र, हर्षित पाठक,पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और क्षेत्र की देवतुल्य जनता मौजूद रही।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal