अयोध्या l पीस पार्टी के समर्थित प्रत्याशी मोहिद द्वारा अपने क्षेत्र में धुंआधार प्रचार व जनसंपर्क किया जा रहा है मोहिद द्वारा क्षेत्र की जनता से अपील किया जा रहा है की अपना बहुमुल्य समर्थन देकर मुझे जिताने का प्रयास करें l तथा जीत जाने के बाद घर घर जाकर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करूँगा और क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा भागीदार रहूँगा l
देवकाली वार्ड के सम्मानित जनता से उन्होंने क्षेत्र की जनता से निवेदन किया कि मेरा चुनाव निशान कांच का गिलास कांच के गिलास पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाइए l हम वादा करते हैं नगरपालिका के जितने भी संबंधित वार्ड में काम होगा हम आपके घर तक उस काम को पहुंचाएंगे उस काम को करेंगे और वार्ड के सारी समस्याओं को हम आपके वार्ड में ही बैठकर हम उस समस्याओं का हल निकालेंगे l
