राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक का बढ़नी दौरा

गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव तीन दिवसीय दौरे पर सिद्धार्थनगर के बढ़नी नगर पंचायत के चुनाव प्रचार मे रहेंगे। श्री पाठक के आने की सूचना मिलते ही सम्मानित युवाओं व जमीनी कार्यकर्त्ता के अंदर ऊर्जा के संचार हो गया है। कार्यकर्त्ता पुरे दम-खम से महासचिव के स्वागत की तैयारी में लगे हैं। इस दौरान श्री पाठक भारतीय जनता पार्टी के बढ़नी नगर पंचायत के प्रत्याशी विनीत कमलापुरी के पक्ष में महासचिव अपनी टीम के साथ सम्मानित मजदूरों एवं सम्मानित कामगारों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को उनके बीच में जाकर सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस दौरान श्री पाठक पदयात्रा करके जनसंपर्क के साथ कई नुक्कड़ सभाएं के साथ भारत सरकार व राज्य सरकार की रचनाओं की खामियों को बताएंगे श्री पाठक के निजी सचिव प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि माननीय जी का यह दौरा सम्मानित गरीबों, सम्मानित मजदूरो, को सम्पर्पित रहेगा। इस दौरान सैकड़ों सम्मानित श्रमिक के लिए उनका यह दौरा लाभकारी होगा। जिससे आने वाले वोटिंग के दिन शत प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान होगा।