अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस

लालगंज प्रतापगढ़। वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत को लेकर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ शनिवार की रात गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। लालगंज के पूरे केवल मन्ना का पुरवा निवासिनी विद्या पत्नी रमाशंकर यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चार अप्रैल को सुबह पौने आठ बजे उसका पति घर से बाइक द्वारा लालगंज बाजार जा रहा था। बेलहा के समीप सामने से तेज रफ्तार से आ रही मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल उसके पति को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मिनी ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।