ग्रामीणांचल के क्षेत्रों में टंकी बनी शो पीस, नहीं मिलता हर समय जलापूर्ति
दैनिक बदलता स्वरूप
नीतीश कुमार तिवारी
जमुनहा-श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वच्छ एवं शुद्ध जल के लिए उनके क्षेत्र में पानी की टंकी लगवाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए का खर्च कर रही है। लेकिन उसका जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग में न करके बल्कि शो पीस के लिए बनवा दिया गया है।
जनपद में जमुनहा ब्लाक के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर के मजरा काशीराम पुरवा में एक साल से ग्रामीणों को पानी टंकी से जलापूर्ति नहीं हुई। गाँव के लोग शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद में कई बार अधिकारियों की चौखट पर पहुंचे, और उनसे शिकायत की लेकिन उनकी शिकायतों के बाद भी टंकी से जलापूर्ति नहीं शुरु हो सकी है।
जमुनहा भवनियापुर ग्राम सभा में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से लगभग 8 वर्ष पूर्व पानी टंकी की स्थापना हुई थी। ग्राम सभा के जमुनहा बाजार,जमुनहा गांव,द्वारिका गाँव, विधायक पुरवा, भवनियापुर, फत्तेपुर, रानीपुरवा, पच्छु पुरवा, साई पुरवा और काशीराम पुरवा आदि जगहों तक पाइप लाइन बिछवाई गई है।और पानी की सप्लाई भी शुरू हुई।लेकिन कांशीराम पुरवा में रियासत खान और गुड्डू, इद्दू और भूरे आदि ग्रामीणों का कहना है कि इस गाँव मे बीते एक सालों से लोगों को पाइप लाइन से पानी नहीं मिल पा रहा है। पीने का पानी भरने के लिए लोग सुबह से हैंडपंपों के आसपास एकत्र हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना था ध्वस्त पाइप लाइन तथा यांत्रिकी खराबी के कारण जलापूर्ति बंद पड़ी हुई है।तो वहीं ग्राम सभा के अन्य मजरों में एक हफ्ते से जलापूर्ति ठप्प है।इसकी शिकायत जिम्मेदारों से करने के बावजूद कोई सुध नही ले रहा है।जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal