गोण्डा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो दिवसीय दौरे पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की प्रचार रथ व मशाल का स्वागत जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों व अन्य खेल प्रेमियों द्वारा किया गया मशाल को लाए क्रिकेट खिलाड़ी प्रिंस को माला पहनाकर ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज व उपक्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर ने जनपद आगमन पर स्वागत किया। दिनांक 8 मई को प्रातः 7:00 से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से जागरूकता रैली का आयोजन हुआ, जिसको हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी ने रवाना किया। उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रत्यूष राज ने बताया कि इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य जन जन तक खेल नीतियों व खेलो इंडिया के माध्यम से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता लानी है। जिससे युवा बढ़-चढ़कर कर खेलों में प्रतिभाग करें। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ,बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह, समेत ढेरों संख्या में खिलाड़ी वापस शिक्षक मौजूद रहे।
