धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

गोंडा। रानी बाजार स्थित श्री संकट मोचन महादेव मंदिर जीणोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम आज कलश यात्रा से शुरू हुआ। कलश यात्रा के मुख्य यजमान किरन-अमित बंसल और अर्चना -योगेश गर्ग रहे। कलश यात्रा ददुआ बाजार स्थित शिवाला छोटी मारवाड़ स्कूल से निकाली गई, जो ददुआ बाजार अग्रसेन चौराहा , रानी बाजार होते हुए श्री संकटमोचन महादेव मंदिर पर समापन हुआ। कलश यात्रा के पूर्व पंडित बांके बिहारी द्वारा विधि विधान से कलश का पूजन कराया गया। मंदिर में श्री शिव परिवार, सरस्वती जी ,काल भैरव एवं हनुमान जी की मूर्ति की जीणोद्धार हुआ ।जलाधि वास का भी कार्यक्रम हुआ। सभी भक्तों ने मंदिर में भगवान का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा के दौरान प्रदीप गर्ग, कमलेश नेवटिया ,धनलाल कसौधन, सुधीर कसौधन, अमित पचेरिया, प्रिंस गर्ग, हरीश कसौधन, विशाल कसौधन ,रिशु अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल, सौरभ जैन, श्याम गोयल, राम गुप्ता ,दुर्गा गुप्ता, दिवाकर सोमानी, मुकुल गुप्ता, महेश गर्ग, विमल नेवटिया,रेनू नेवटिया,कोमल पचेरिया, सरिता महेश्वरी, निशा गर्ग, संगीता अग्रवाल, राधा पचेरिया,मीनू पचेरिया, मंजू कसौधन, शिखा गुप्ता, सरस्वती देवी ,मीरा कसौधन, सावित्री कसौधन, रेनू कसौधन, सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।