अयोध्या l नगर निगम अयोध्या में पार्षद पद के प्रत्याशी आशीष कुमार मौर्य क्रांतिकारी ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए जनसंपर्क अभियान के तहत मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया l जिसमे वार्ड नंबर 17 में आने वाले समस्त गांव में विधिवत जनसंपर्क किया l और प्रथम बार चुनाव मैदान में आये जन अधिकार पार्टी समर्थित प्रत्याशी एडवोकेट आशीष मौर्य क्रान्तिकारी को मिल रहा भारी जनसमर्थन कल चुनावी जनसंपर्क अभियान को तेज गति देते हुए मोहनलाल मैरिज लान परिक्रमा मार्ग से होते हुए मिर्जापुर माफी , मोलनापुर , नंदापुर , लोधे का पुरवा, भीखापुर, बद्री सरजू बिहार कॉलोनी होते हुए देवकाली बाईपास गोरखाना , नील गोदाम , नोखे का पुरवा , रामगुलाम का पुरवा होते हुए साईं दाता की कुटी से होते हुए हजारों साथियों के साथ में जनसंपर्क रैली का आयोजन मोटरसाइकिल के द्वारा किया गया l जनसंपर्क अभियान के दौरान छोटी सी सभा का आयोजन किया गया जिसमें आशीष कुमार मौर्य क्रांतिकारी ने कहा कि यदि जनता मेरे उपर भरोसा करके चुनाव में जिताती है तो मैं घर-घर जाकर उनकी जन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूँगा तथा शासन द्वारा आने वाले विकास योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने का प्रयास करूँगा l
इस अवसर पर विकास मौर्य मंडल उपाध्यक्ष ,डॉ राजेश कुमार प्रजापति मंडल सचिव , बाबूराम मौर्य जिला सलाहकार ,अरुण मौर्य जिला सचिव ,उदय राज विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार मौर्य जिला अध्यक्ष, देवकीनंदन मौर्य, अखिलेश मौर्य विधानसभा अध्यक्ष, कृपा शंकर मौर्य विधानसभा प्रभारी, हरि ओम मौर्य जिला उपाध्यक्ष , सुशील मौर्य जिला संरक्षण , रामजीत मौर्य जिला प्रवक्ता , रामानंद मौर्य आज्ञाराम , राम मौर्य , राजकुमार मौर्य , मनोज कुमार मौर्य , विशाल मौर्य , दिवाकर मौर्य , असरफीलाल वर्मा , जितेंद्र मौर्य मास्टर साहब , अमर जीत मौर्य , रामदीन , भीम मौर्य , अर्जुन कोरी , छंगू कोरी , चमन लाल , संदीप , बरसती कोरी , सूरज मौर्य , हनुमत कोरी , अमन रावत , सोनू यादव, क्रिश रावत, आकाश मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे l