बृजेश सिंह बदलता स्वरूप
गोंडा। विकास खंड झंझरी के ग्राम विरवा बभनी गांव में सामुदायिक शौचालय तो बनाया गया किंतु वहां जाने के लिए रास्ता नहीं बनाया गया। यदि बारिश हो जाए तो आप सड़क से शौचालय तक नहीं पहुंच सकते। इस मामले में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी प्रसून राज श्रीवास्तव कहते हैं कि अभी तक सामुदायिक शौचालय अभी तक ग्राम सभा को हैंडओवर नही किया गया है।
कहने का तात्पर्य है उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वच्छता के लिए लाखों रुपए में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जिससे चाहे ग्रामीण हों या आने जाने वाले राहगीर उनके लिए यह सामुदायिक शौचालय बनाया गया। ग्राम प्रधान अनामिका यादव के दूरभाष पर जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन बजता रहा।इसके पूर्व एक वरिष्ठ पत्रकार से उन्होंने बताया था कि भाई 10 बजे के बाद तो ताला लटकता ही रहता है जब बदलता स्वरूप के पत्रकार का उन्होंने फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार से कहा मैं तो 9:30 बजे सुबह की बात कर रहा हूं।इस पर वह कहने लगे हां 9 बजे बंद हो जाता है। ताला लगना अब उनकी पहले वाली बात सही है या बाद वाली। ऐसे में जिला प्रशासन के संज्ञान में इस शौचालय की हकीकत को मीडिया के माध्यम से बताया जाना आवश्यक समझा जा रहा है।
इस मामले पर डी पी आर ओ ने कहा कि मामला संज्ञान में है इसकी जांच के लिए ए डी ओ पंचायत सतीश तिवारी को निर्देशित किया गया है। वह जल्द ही इस मामले पर रिपोर्ट सौंपेंगे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal