बदलता स्वरूप
बस्ती। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक संतोष कुमार ने नगरपंचायत हर्रैया, कप्तानगंज, एवं बभनान के बूथों का भ्रमण किया। उन्होने हर्रैया कें नेशनल इण्टर कालेज मतगणना स्थल का निरीक्षण किया, जहॉ स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। उन्होने सभी आरओ द्वारा की जा रही मतपत्रों की पैकेटिंग की जॉच किया। इस अवसर पर एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal