पहले मैच में जमुनहा ने 12 रन से बनगई को हराया

-खेल कूद में रुचि रखने से मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है:उमा शंकर शर्मा-

बदलता स्वरूप
जमुनहा,श्रावस्ती

बनगई प्रीमियर लीग मैच का 10 दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन बनगई बाजार में सोमवार को शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने किया।
मैच से पूर्व खेलने वाली 10 टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान का निर्माण करवा रही हैं। जिससे आने वाले दिनों में गांव के बच्चे भी अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही देश विदेश में भारत का नाम रोशन करेंगे।वहीं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उमा शंकर शर्मा ने बताया कि हर बच्चा बचपन से ही खेल कूद में रुचि रखकर अपने मुकाम तक पहुंच सकता है,और अपने माता-पिता के साथ गांव क्षेत्र का नाम रोशन करके नई शिक्षा आने वाली पीढ़ियों को दे सकता है।
मैच के पहले दिन अयान किक्रेट क्लब जमुनहा व बनगई सुपर ज्वाइंट के बीच खेला गया। जिसमें जमुनहा ने टास जीतकर बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 129 रन बनाए। जवाब में बनगई की टीम 118 रन पर आल आउट हो गई। जमुनहा की ओर से रोहित ने बैटिंग करते हुए 45 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट चटकाए। उनके हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर मैंन आफ द मैच चुना गया। इस मौके पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।