ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को जगह जगह सुंदरकांड पाठ और प्रसादी वितरण का हुआ आयोजन

लालगंज, प्रतापगढ़। वैसे तो प्रत्येक मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी के मंदिरों में लोग सुंदरकांड पाठ आदि पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवारों को काफी शुभ माना जाता है। लोग दिन की शुरुआत सुंदरकांड का पाठ, प्रसादी वितरण और भण्डारे के साथ करते हैं।वहीं जनपद प्रतापगढ़ के बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर पर ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान जी के भक्तों का सुबह से ही जनसैलाब देखने को मिला। सुबह से ही मन्दिरों में जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से लोग पूजन और दर्शन के लिए जमा होने लगे। यहां वर्ष भर श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन को आते रहते हैं और अपनी मनौती मानते हैं और पूर्ण होने पर प्रसादी वितरण और भंडारा कराते हैं। भक्तों की ऐसी मान्यता है कि इस मन्दिर के दर्शन मात्र से ही सभी प्रकार की मनोकामना सहित कष्टों का निवारण होता है।सुंदरकाण्ड सेवा समिति बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम की ओर से इस पाठ का आयोजन लकी सिंह कटरा द्वारा किया गया। राजेश शुक्ल की मण्डली ने विभिन्न तर्ज पर सुंदरकांड का पाठ कर सबका मन अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस दौरान एडवोकेट अतुल मिश्र, अमर नाथ तिवारी, अंकुर सिंह, आलोक सिंह, सुधीर तिवारी, आचार्य करुणा सागर तिवारी, पण्डित उपेंद्र मिश्र, अमित मौर्य, अमित मिश्र, आनंद सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।