बदलता स्वरूप
श्रावस्ती। जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को कैम्प का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर आयी हुई 83 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर मुफ्त में दवाएं दी गयी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण का परामर्श देना है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जांच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है। और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। डॉ. सिदेश वर्मा ने बताया कि उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य जाँच की गयी। उन्होंने बताया अत्यधिक रक्त स्त्राव से महिला की जान जाने का खतरा सबसे अधिक होता है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून 7 ग्राम से कम पाया जाता है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अत्यधिक या कम वजन एवं अत्यधिक खून की कमी प्रसव संबंधित जटिलता को बढ़ा सकता है। इस दशा में यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लग रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में काफी सफलता मिली है। इस अभियान को सफल बनाने में आशाओं की भूमिका भी सराहनीय है। आशाएं सामुदायिक स्तर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उसे प्रत्येक महीने की 1,9,16 व 24 तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ रेफरल अस्पतालों पर प्रसव पूर्व जांच के लिए ससमय संदर्भित करती हैं एवं खुद भी उपस्थित होती है।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार सिंह, डा.रविन्द्र सोनकर, डा.सुमित कुमार, खुर्शीद खान, फार्मेसिस्ट संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
