टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पलटी,घायल

बदलता स्वरूप
जमुनहा-श्रावस्ती। घर से रूपईडीहा जा रहे कार का टायर फटने से कार पलटकर खाई मे गिर गई। जिसमे सवार पांच लोग घायल हो गये। आसपास के ग्रामीणो ने घायलो को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। कोतवाली भिनगा के दर्जी मोहल्ला निवासनी हेमा पुत्री सगीर अहमद उम्र 22 वर्ष अपनी बहन के यहां रूपईडीहा जाने के लिए अपने साथ टंड़वा मोहल्ला निवासनी मोनी पुत्री जलील उम्र 23 वर्ष, रजघड़वा निवासी राहुल पुत्र विजय कुमार उम्र 21 वर्ष, गोठवा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र रामप्रसाद उम्र 22 वर्ष व दर्जीपुरवा चर्दा थाना रूपैडिहा निवासी शब्बीर पुत्र वारिस अली के साथ निजी कार से मंगलवार की दोपहर को मल्हीपुर होते हुए बाबागंज मार्ग से रूपईडीहा जा रहे थे। तभी बररोह पुल के पास अचानक टायर फटने से कार सड़क के बांयी तरफ बने खाई मे पलट गई। जिससे पांचो घायल हो गये। आसपास के लोगो ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर पांचो को कड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला। साथ ही करीब के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सभी घायलो का इलाज चल रहा है।