गोण्डा। ट्विटर हैंडल घनश्याम जायसवाल द्वारा गोण्डा पुलिस को सूचना दी गई कि एक लड़का भूलकर कही से आ गया है और परेशान है अपना पूरा पता भी नही बता पा रहा है पुलिस से अनुरोध है कि लड़के को अपने हिफाजत में लेकर मुकाम तक पहुंचने की कृपा करें। सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री आकाश तोमर द्वारा गुमशुदा लड़के को उसके मुकाम तक पहुंचने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था। सूचना पर थाना तरबगंज की पीआरवी 0880 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर लड़के को थाना तरबगंज में सुपुर्द किया गया था। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा डिजिटल वॉलिंटियर ग्रुप के माध्यम से लड़के के परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना पर आज गुमशुदा लड़के के पिता जगतपाल पुत्र रामसुख नि0 करनीपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में आकर अपने लड़के की सुपुर्दगी ली गई। बच्चे को सकुशल पाकर पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटी। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal