बदलता स्वरूप गोण्डा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में18,19 व 20 मई को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों में पिटी अफेन्सेज के सम्बन्ध में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस विशेष लोक अदालत में मुख्य रूप से जनपद न्यायालय गोण्डा में लम्बित लघु वादों का निस्तारण कराया जायेगा। सभी वादकारियों से अपील है कि जनपद न्यायालय गोण्डा में पिटी अफेन्सेज के सम्बन्ध में आयोजित विशेष लोक अदालत में पंहुचकर अपने प्रकरणों का निस्तारण करावें।