बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार स्थित श्री संकट मोचन महादेव मंदिर जीणोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम पर आज तीसरे दिन शोभा यात्रा रानी बाजार से निकाली गई। जो अग्रसेन चौराहा, साहब गंज, नूरा मल मंदिर, झूलेलाल चौराहा होते हुए दुखहरण नाथ मंदिर से वापस होते हुए मंदिर स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा में मुख्य यजमान किरन-अमित बंसल और अर्चना -योगेश गर्ग श्री शिव परिवार, सरस्वती जी, काल भैरव एवं हनुमान जी की मूर्ति के साथ यात्रा में रहे। शोभा यात्रा में भगवान शिव पार्वती एवं मां सरस्वती की झांकी भी रही। यात्रा में ” बम बम बोल रहा है काशी …ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया .. सज रहे भोले बाबा, निराले दूल्हे में….आदि कई भजनों पर भक्त खूब झूमे।शोभा यात्रा में जगह जगह हर मंदिरों से मूर्ति की मिलन कराकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। भक्तों ने की जगहों पर आरती उतारी। भक्तों द्वारा जगह जगह पर प्रसाद वितरण किया गया। पुजारी पं बांके बिहारी द्वारा मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई। उसके बाद सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।यात्रा के दौरान प्रदीप गर्ग, कमलेश नेवटिया , संदेश गर्ग, गनपत कसौधन, वैभव नारायन, अमित पचेरिया, सौरभ जैन, श्याम गोयल, पवन अग्रवाल, दिवाकर सोमानी, रिशु अग्रवाल, मुकुल गुप्ता, महेश गुप्ता, किशन गुप्ता, अवधेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, राम गुप्ता, शोभित गर्ग, केतन गुप्ता, सोनू अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, नैहरूलाल, अनिल गुप्ता, सुमन गर्ग
रेनू नेवटिया, स्वेता गर्ग, प्रीति नेवटिया, निशा गर्ग, संगीता अग्रवाल, सरिता माहेश्वरी, राधा पचेरिया, मंजू कसौधन, कोमल पचेरिया, शिखा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, जानकी गुप्ता, सरस्वती देवी , मीरा कसौधन, सावित्री कसौधन, रेनू कसौधन सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
