बदलता स्वरूप, करनैलगंज-गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत अल्लीपुर गोकुला (टपरी) में अचानक आग लग गई जिससे धनीराम पुत्र संगम, बदन पुत्र शालिगराम, रामकुमार पुत्र अलख राम, ललित राम पुत्र निवरे, हंसराम पुत्र निवरे, चेतराम पुत्र निवरे सहित अन्य लोगो के छप्पर और भुसैला जलकर कर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंचे कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की सूचना पर डायल 112 टीम व हल्का लेखपाल सरवन कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal