लालगंज, प्रतापगढ़। सरोजनी कान्वेंट स्कूल हरकिशुन लालगंज प्रतापगढ़ के 12 बच्चों ने ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल मे चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है।विद्यालय के मेधावी अनवित तिवारी ने सैनिक स्कूल में कक्षा 9 के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि सैनिक स्कूल में कक्षा छ के लिए अंशिका पाण्डेय, आयुषी सिंह, आस्था सिंह, आस्था तिवारी, शुभी सिंह, शिवांगी शुक्ला, पूर्वी सिंह, अनंत मिश्रा, वचस्पति उपाध्याय, विवान मौर्या और राधिका ने इस परीक्षा को उतीर्ण किया है। इसकी जानकारी होनें पर स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सफलता हासिल करने वाले संस्थान के होनहारों को पुरुस्कृत किया।
उन्होंने सफलता का सारा श्रेय शिक्षकों के परिश्रम व छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया है। इस मौके पर नीरज वर्मा, आदित्य तिवारी, सौरभ सिंह, उत्कर्ष मौर्य, आयुष श्रीवास्तव, ऋचा श्रीवास्तव, सोनी जायसवाल, रिदा फातिमा, ओ. पी. सिंह, पूजा यादव आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal