बदलता स्वरूप, करनैलगंज-गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी अन्तर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव फंदे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को अनिल पुत्र जग प्रसाद निवासी ग्राम गुमदहा द्वारा पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि गया उसके छोटे भाई की पत्नी रूमा पत्नी रामू उम्र करीब 35 वर्ष जो फांसी लगा ली है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तथा शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजवाया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal